Bihar Diwas
आज बिहार 110 साल का हो गया है। बिहार 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर एक राज्य बना था। इसलिए विश्वभर में जहां जहां बिहार के लोग हैं वह इस दिन को बिहार दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं।
वह बिहार ही है जिसने दुनिया को गणतंत्र की सीख दी थी। लगभग छठी शताब्दी ईसा पूर्व में बिहार के शासकों का चयन जनता के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाने लगा था और गणतंत्र की स्थापना हुई थी। आज वैश्विक स्तर पर जिस लोकशाही को अपनाया जा रहा है,
1912 में बंगाल के विभाजन के बाद बिहार अस्तित्व में आया।1935 में उड़ीसा इससे अलग किया गया था। जबकि बिहार का विभाजन एक बार और 2000 में हुआ और फिर इससे झारखंड बना. लंबे समय तक भारत की राजनीति का केंद्र बिंदु बिहार ही माना जाता रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बिहार के चंपारण से ही अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की कहानी लिखी गई थी। यही नहीं भारत छोड़ो आंदोलन में भी बिहार की अहम भूमिका रही है।
हम लेकर आये है बिहार दिवस की शुभकामनाओ के कुछ कोट्स ,लाइन , शायरी जिन्हें पढ़ कर आपको जरुर अच्छा लगेगा
बुद्ध,सम्राट अशोक,महावीर,गुरु गोविंद सिंह,वीर कुंवर सिंह,रेणु,दिनकर,डॉ राजेंद्र प्रसाद,विद्यापति,भिखारी ठाकुर,नालंदा विश्वविद्यालय जैसे अनगिनत महापुरुषों/स्थलों से जाना जाने वाला बिहार, हां ये है बिहार।
बिहार दिवस की बधाइयाँ
विश्व को प्रथम लोकतंत्र, अहिंसा, सदभाव, करूणा व प्रेम का सन्देश देने वाली ज्ञान एवं संघर्ष की भूमि बिहार के स्थापना दिवस पर आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
बिहार दिवस सिर्फ बिहार के लिए नही अपितु पुरे देश के हर्ष का दिन है ।
-
Read More Blogs
- Like us on Facebook and Send Your message to us.
- We offer Digital Growth and SEO Marketer services, Website design, Social Media management, Virtual Assistance, Translation of English to Hindi. Fill details to fix Zoom meeting
- Please like Special Movement on Facebook to reduce the negative impact of smart and digital devices.